teri jhuki nazar lyrics - Shafqat Amanat Ali Lyrics

Singer | Shafqat Amanat Ali |
चाहे कुछ ना कहना
भले चुप तू रहना
मुझे है पता, तेरे प्यार का
खामोश चेहरा, आंखों पे पहरा
खुद है गवाह, तेरे प्यार का
तेरी झुकी नजर, तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दासतां
कोई शख्स है जो के इन दिनों
तेरे जहनो दिल पे है छा गया
तेरी झुकी नजर तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दासतां...
तेरी ज़ुल्फ़ जब भी बिखर जाती है
ए हसीं तू हसीं और हो जाती है
जो किताबों में पढते रहे आज तक
वो परी हमको तुझमें नजर आती है
तेरी ही बाँहों में, पनाहों में
रहना मुझे हर दम सदा
तेरी ही यादों में, नगाहों में
रहना मुझे हरदम सदा
तेरी ही बाहों में, पनाहों में
रहना मुझे हर दम सदा... हर दम सदा...
चाहे कुछ न कहना
भले चुप तू रहना
मुझे है पता तेरे प्यार का
ख़ामोश चेहरा
आँखों पे पहरा
खुद है गवाह तेरे प्यार का
तेरी झुकी नज़र, तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दास्तां
कोई शक़्स है जो के इन दिनों
तेरे जेहनो दिल पे है छा गया
तेरी झुकी नज़र, तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दास्तां...
भले चुप तू रहना
मुझे है पता, तेरे प्यार का
खामोश चेहरा, आंखों पे पहरा
खुद है गवाह, तेरे प्यार का
तेरी झुकी नजर, तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दासतां
कोई शख्स है जो के इन दिनों
तेरे जहनो दिल पे है छा गया
तेरी झुकी नजर तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दासतां...
तेरी ज़ुल्फ़ जब भी बिखर जाती है
ए हसीं तू हसीं और हो जाती है
जो किताबों में पढते रहे आज तक
वो परी हमको तुझमें नजर आती है
तेरी ही बाँहों में, पनाहों में
रहना मुझे हर दम सदा
तेरी ही यादों में, नगाहों में
रहना मुझे हरदम सदा
तेरी ही बाहों में, पनाहों में
रहना मुझे हर दम सदा... हर दम सदा...
चाहे कुछ न कहना
भले चुप तू रहना
मुझे है पता तेरे प्यार का
ख़ामोश चेहरा
आँखों पे पहरा
खुद है गवाह तेरे प्यार का
तेरी झुकी नज़र, तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दास्तां
कोई शक़्स है जो के इन दिनों
तेरे जेहनो दिल पे है छा गया
तेरी झुकी नज़र, तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दास्तां...