Pyar Kiya To Darna Kya
"Pyar Kiya To Darna Kya" एक हिंदी गाना है जो 1960 में रिलीज़ हुआ था और फिल्म "मुग़ल-ए-आज़म" (Mughal-e-Azam) का हिस्सा है। इस गाने के संगीतकार नौशाद और गायका लता मंगेशकर हैं। गाने के बोल शाकिल बदायुनी ने लिखे हैं। यहां "Pyar Kiya To Darna Kya" के हिंदी बोल दिए जा रहे हैं:
प्यार किया तो डरना क्या,
जीवन के हसीं पलों का मजा लो
चोड़ो कल कि बातें, कल की बात पुरानी
नयी बातें हैं हम, बस यही बात जवानी
रूठे रूठे पिया को मनाना आ रा रा
छुपे छुपे रात दिनाना आ रा रा
तुम से मिलके ऐ यारा हम से मिलके
हो गये हैं जुदा हम, फिर क्या हो गया हम
तुम जो कहो तो ये बातें तुम्हें कैसे रोका करूँ
तुम जो कहो तो ये रातें तुम्हें कैसे रोका करूँ
अब दिल चैन से रात को सो नहीं पाता है
और दिन में चैना आता नहीं है
तुम से मिलके ऐ यारा हम से मिलके
हो गये हैं जुदा हम, फिर क्या हो गया हम
यह गाना भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बहुत ही प्रसिद्ध और प्यारा गीत है।